व्यवसायी ने जड़ा तहसीलदार को थप्पड़ : व्यापारी गिरफ्तार, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, बंद की दुकानें

18
tahsildar

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यवसायी ने तहसीलदार पर थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी और सीए नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे नाराज छत्तीसगढ़  चैंबर ऑफ कॉमर्स  ने शनिवार को मनेंद्रगढ़ अपनी दुकाने बंद कर दी है। बताया जाता है कि, कल तहसीलदार ने जेसीबी से दुकान में रखे सामान को तोड़वाया था। इस घटना घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद यह घटना घटी।

यह था पूरा मामला 

दरअसल, शुक्रवार को तहसीलदार शहर के मौहारपारा इलाके के गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान युवा सीमेंट व्यवसायी और सीए नितिन अग्रवाल के साथ तहसीलदार की बहस हो गई। इस बीच नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को एक थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द कहाने लगा। इसके बाद पुलिस बल नितिन अग्रवाल को थाने लेकर आई और तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त के साथ राजस्व अमला भी थाने पहुंचा। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया।

सीमेंट सीट को जल्दी हटाने को लेकर हुआ विवाद 

बताया जा रहा है कि, तहसीलदार को थप्पड़ जड़ने वाले नितिन अग्रवाल की सीमेंट, छड़ की दुकान है। दुकान के बाहर नेशनल हाइवे की नाली है। नाली में दुकान का सीमेंट सीट रखा हुआ था, जिसे वहां मौजूद पटवारी दीपेंद्र सिंह ने हटवाने के लिए कहा। इसके बाद व्यवसायी नितिन सीमेंट सीट हटवा भी रहा था। इस बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने जल्दी हटवाने को कहा जिस पर नितिन अग्रवाल भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ते हुए अपशब्द कहाने लगा।

About The Author

18 thoughts on “व्यवसायी ने जड़ा तहसीलदार को थप्पड़ : व्यापारी गिरफ्तार, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, बंद की दुकानें

  1. Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoracassino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed