व्यापमं परीक्षा और रिजल्ट अटके: नई एजेंसी से अनुबंध नहीं, दिसंबर में भी व्यापमं की परीक्षा मुश्किल

0
bhawan

रायपुर/ व्यापमं से होने वाली भर्ती और परीक्षाओं के लिए युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा। दिसंबर में भी परीक्षा होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है। दरअसल, चिप्स से अनुबंध समाप्त होने की वजह से व्यापमं से विभिन्न परीक्षाएं अटकी है। नई एजेंसी से भी अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। इसलिए व्यापमं की परीक्षा अभी नहीं होगी।

जानकारों का कहना है कि उम्मीद थी कि 20 नवंबर तक नई एजेंसी से जल्द ही अनुबंध हो जाएगा। इसके बाद फिर दिसंबर में कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। लेकिन अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन मंे देरी होगी। व्यापमं से आखिरी परीक्षा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में हुई।

इसी तरह 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी हुए। इसके बाद से ना तो व्यापमं से कोई परीक्षा हुई और ना ही परीक्षाओं को लेकर वेबसाइट पर कोई सूचना जारी हुई है। इसे लेकर युवाओं मंे निराशा है। उनका कहना है कि एक तो नई वैकेंसी नहीं आ रही है, वहीं दूसरी ओर जो वैकेंसी पहले निकली थी उसके लिए भी परीक्षा नहीं हो रही है। इससे परेशानी बढ़ी है।

जल्द ही व्यवस्था को ठीक किया जाए। ताकि नई भर्तियां निकले और युवाओं को राहत मिले। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से हर साल करीब दस से बारह भर्तियां निकलती हैं। लेकिन इस बार युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा है। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 में विज्ञापन आया। इसके बाद से व्यापमं से कोई वैकेंसी नहीं आई।

नए साल की शुरुआत में होगी परीक्षा, नई भर्ती भी परीक्षा, रिजल्ट के लिए नई एजेंसी अब तक चिंहित नहीं हुई है। अनुबंध में देरी से अगले महीने परीक्षा या नई भर्ती आने की संभावना कम है। जानकारों का कहना है कि अनुबंध होने के बाद नई एजेंसी से नया सॉफ्टवेयर बनेगा। डाटा अपलोड किए जाएंगे। यह प्र​क्रिया माहभर चलेगी। ऐसे में अब नए साल में भी भर्ती की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि जनवरी में ही परीक्षाएं होंगी और नई भर्ती निकलेगी। गौरतलब है कि आबकारी आरक्षक और ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की भर्ती के लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिला है। इसी तरह सब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य की वैकेंसी भी आएगी।

सेट का रिजल्ट चार महीने में भी नहीं छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) जुलाई को आयोजित की गई थी। चार महीने में भी इसके नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। व्यापमं की ओर से आयोजित इस परीक्षा में एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की बात की जाए तो 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक यह परीक्षा हुई। इसके रिजल्ट जारी हो चुके हैं।

अब दिसंबर नेट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। सेट के रिजल्ट में हो रही देरी से प्रदेश के युवा निराश हैं। जानकारों का कहना है कि सेट, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य के नतीजे अगले महीने आने की संभावना भी कम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed