छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल: रायपुर-लखोली के बीच होगा ब्रिज का काम, 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक नहीं चलेगी गाड़ियां
बिलासपुर/ रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों को 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। इस बार रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज का रिनोवेशन किया जाएगा। जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। दरअसल, रेलवे की ओर से रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए तेजी के काम चलने का दावा किया जा रहा। इसके तहत दूसरी और तीसरी लाइन के साथ ही अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा, जिसकी वजह से लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है।
रद्द होने वाली गाड़ियां-
- 25 नवम्बर, 2 और 9 दिसम्बर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 26 नवम्बर, 3 और 10 दिसम्बर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।
- 25 नवम्बर, 2 और 9 दिसम्बर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 08528 विशाखापट्टनम- रईउर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 26 नवम्बर, 3 और 10 दिसम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां-
25 नवम्बर, 2 और 9 दिसम्बर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।