शनिवार 23 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0
rashi

मेष– प्रभावशाली लोगों के संपर्क का लाभ मिलेगा, व्यापार बढे़गा, कार्य में व्यस्तता रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

वृषभ– आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे थे, उसमें अच्छा लाभ मिलेगा, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, परिश्रम अधिक होगा, मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

मिथुन– कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, पुराना कार्य करने से प्रसन्नता होगी, विवाद को टालना हितकर रहेगा.

कर्क– भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी सलाह लाभदायी रहेगी, लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी.

सिंह– सकारात्मक सोच से मामले सुलझेंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा, भावुकता पर नियंत्रण रखें, नवीन योजनाओं का विस्तार हो सकता है.

कन्या- निजी कार्यो को टालने से समस्या बढ़सकती है, निजी संबंधों में चल रहा टकराव दर होगा, कुछ जरूरी काम बनेंगे, लाभ प्राप्त होगा.

तुला– आशा से अधिक खर्च होगा, नियमितता का ध्यान रखें, किसी से व्यर्थ का वाद विवाद न करें, श्रम अधिक होगा.

वृश्चिक– राजकीय क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढे़ेगी, मांगलिक कार्यो में खर्च होगा, नवीन योजनाओं की शुरूआत होगी, सुख सुविधायें रहेंगी.

धनु– नौकरी संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, पुरूषार्थ बना रहेगा, कामकाज बनने का योग है.

मकर– प्रयास करने पर सफलता मिलेगी, राजकीय कार्य बनेंगे, दूर दराज की यात्रा संभाव्य है, अनावश्यक व्यय को टालें.

कुम्भ- नए मित्र बनेंगे, स्त्री जाति की सलाह उपयोगी रहेगी, मानसिक स्थिरता रहेगी, जसिंह जायजाद प्रापर्टी में सफलता मिलेगी,

मीन– परिश्रम के अनुरूप सफलता मिलने से खुशी होगी, रचनात्मक कार्यो में रूचि बढे़ेगी, पारिवारिक जीवन आशामय तरक्की वाला होगा, अतिथि सत्कार होगा.

पंचांग:-
रा.मि. 02 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमीं शनिवासरे रात 10/23, मघा नक्षत्रे रात 10/32, ऐन्द्र योगे दिन 3/31, बालव करणे सू.उ. 6/40 सू.अ. 5/20, चन्द्रचार सिंह, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.

शनि ता. 23 काल भैरवाष्टमी, सत्यसाईं जयंती

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में निर्धारित कार्यो में व्यवधान आयेगा. व्यर्थ के वाद विवाद होंगें. मानसिक अशांति रह सकती है. मित्र के कारण सामाजिक विवाद से तनाव की स्थिति निर्मित होगी. लाभान्वित होने का योग है. पूर्व नियोजित कार्य बनेगा. वर्ष के अन्त में संतान पक्ष से खुश खबरी मिलेगी. व्यापार में उत्तरदायित्वों को संभालना पड़ सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापार के क्षेत्र में उत्तरदायित्व संभालना होगा. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों की पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. परिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी. शुभ सूचना प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सहयोग मिलेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को सामाजिक तनाव हो सकता है. सिंह राशि के व्यक्तियों को हर्ष होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यापार में वृद्धि होगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को संतान पक्ष से खुश खबरी प्राप्त होगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा, स्वास्थ्य साधारण रहेगा, परिश्रमी एवं लगनशील होगा, कम आय में भी अच्छी व्यवस्था जमा लेगा, माता पिता भाई बहिनों के अलावा पूरे परिवार का ध्यान रखेगा, मिलनसार होगा.

व्यापार- भविष्य:-
आषाढ़ कृष्ण द्वादशी को भरणी नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, सरसों, अलसी, सींगदाना, पिपरमेंट, में तेजी होगी, ज्वार, बाजरा, गर्म रहेगा. भाग्यांक 1893 है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed