पत्नी पर मिट्टी तेल डाला और जिंदा जलाकर मारा: बेटी के ससुराल में भेष बदलकर छिपा रहा, दुर्ग पुलिस ने 12 साल बाद पकड़ा

0
001

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पति ने अपनी पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद राजनांदगांव में अपनी बेटी के ससुराल में भेष बदलकर छिपा था। दुर्ग पुलिस ने 12 साल से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी था।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामला नेवई थाने में 15 जनवरी 2012 को एक हत्या की शिकायत दर्ज की गई थी। आरोपी घासू उर्फ झासू निवासी स्टेशन मरौदा ने अपनी पत्नी ममता साहू के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे आग लगा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने ममता साहू के बयान दर्ज किए।

पत्नी को जिंदा जलाने वाला आरोपी घासू

पत्नी को जिंदा जलाने वाला आरोपी घासू

शराब पीने के बाद मिट्टी तेल डालकर लगाई आग

मामले की जांच करने पर पता चला कि ममता और उसका पति घासू दोनों आदतन शराबी थे। घटना की रात पति-पत्नि दोनों ने जमकर शराब पी हुई थी। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर घासू ने ममता के ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और माचिस मार दी।

इस दौरान जब ममता धू-धूकर जलने लगी तो घासू वहां से भाग गया। आसपास के लोगों ने ममता को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा

फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान नेवई पुलिस को मुखबिर से पता चला कि वर्ष 2012 में अपनी पत्नी हत्या कर आरोपी घासू गायकवाड़ अपनी बेटी के घर राजनांदगांव में रह रहा है। तुरंत नेवई पुलिस और एसीसीयू की टीम वहां पहुंची और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

कई जगह भेष बदलकर छिपा रहा पुलिस से

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बालोद, जिला रायपुर और राजनांदगांव जिले के कई अलग-अलग गांव व शहरों में छिपा रहा। सभी जगह वह अपना नाम और वेशभूषा बदल कर मजदूरी करता और अपनी जिंदगी जी रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed