कांग्रेस न्याय यात्रा…बैज बोले-छत्तीसगढ़ जल रहा:कवर्धा पुलिस कस्टडी में मौत पर कहा- हत्या का केस दर्ज हो; गिरौदपुरी से निकली यात्रा
बलौदाबाजार/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस न्याय यात्रा की शुरुआत सतनामी समाज के पवित्र स्थल गिरौदपुरी से हो गई है। इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल रहा है। कवर्धा पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। बैज ने शिवरीनारायण पहुंचकर, भगवान श्रीराम और मां शबरी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। बैज ने कहा कि न्याय की लड़ाई और यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। यात्रा के दौरान बैज बलौदाबाजार आगजनी, अमर गुफा जैतखाम विवाद, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और कवर्धा कांड जैसे संवेदनशील मुद्दों को जनता को बताएंगे।
About The Author
