डा.मढरिया श्री जगन्नाथ पूरी के अंतरराष्ट्रीय व 14 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में देंगे व्याख्यान
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 सितंबर 2024
बिलासपुर। श्री जगन्नाथ पुरी उड़ीसा में आयोजित नेत्र विशेषज्ञों, एकॉइन के 23 वे अंतरराष्ट्रीय व 14 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एल सी मढरिया का डायबिटीज के अंधत्व के रोकथाम व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंधत्व से बचाव हेतु व्याख्यान है श्री जगन्नाथ पुरी उड़ीसा में एकॉइन नेत्र विशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय तीन दिवसीय 27, 28,29 सितंबर 2024 को नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन हो रहा है इस सम्मेलन में पूरे विश्व सहित भारत से लगभग 1500 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे।
एकॉइन के इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में हो रहे अंधत्व के प्रमुख कारण मोतियाबिंद के एडवांस फेको डायबिटीज से हो रहे अंधत्व के अत्याधुनिक इलाज कांचबिंद व बच्चों के आंख के कैंसर रेटिनोब्लास्टोमा आर ओ पी के नवीनतम इलाज के बारे में शोध पत्र पढ़े जाएंगे डॉ एल सी मढरिया डायबिटीज से हो रहे अंधत्व के बचाव के इलाज व मोतियाबिंद के ऑपरेशन के एडवांस फेको के बारे में अपना व्याख्यान देंगे इस नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन का लाभ पूरे भारत के नेत्र विशेषज्ञों को मिलेगा और हमारे छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के मरीज को इसका विशेष लाभ मिलेगा और यह अंतरराष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन अंधत्व निवारण में मिल का पत्थर साबित होगा ।डा एल सी मढरिया वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व पूर्व एकॉइन राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर विदित हो की अब तक एक लाख पचास हजार से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन कर चुके हैं।
Daftar Resmi Sekarang Juga situs togel resmi Terpercaya
Daftar Resmi Sekarang Juga situs toto Terpercaya