PCC चीफ दीपक बैज गिरौदपुरी धाम के लिए रवाना: न्याय यात्रा के रूट का करेंगे निरीक्षण, तैयारियों पर भी नेताओं के साथ होगी चर्चा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 27 सितंबर से पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा के रूट और तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए वे रायपुर से गिरौदपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। बैज आज गिरौदपुरी से रायपुर तक यात्रा के रूट का निरीक्षण करेंगे। वे स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बैज 27 सितंबर से अपने पद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी में पूजा-अर्चना कर पैदल मार्च निकालेंगे। इस दौरान कानून-व्यवस्था और सरकार की विफलताओं को जनता को बताएंगे।