सीएम विष्णुदेव साय ने कहा: श्रमिकों को मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन

2

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में श्रमिकों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके लिए अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू की जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर इंदिरा गांधी कृषि विवि में कृषि मंडप में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में ये घोषणाएं कीं। सीएम साय ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करोड़ रुपए डीबीटी से ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की नई वेबसाइट श्रमेव जयते भी लॉन्च की।

वेबसाइट की डिजाइन को बेहतर बनाने के साथ डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह द्वि-भाषी रहेगा जिसमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी। वेबसाइट में ई-टिकटिंग प्रणाली श्रमिकों की शिकायत निवारण प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आसान बनाया गया है। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में होगा।

ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तक चला जाएगा। सम्मेलन में 0771 3505050 हेल्पलाइन नंबर भी उपस्थित श्रमिकों के साथ साझा किया गया। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू और अनुज शर्मा भी शामिल हुए। सम्मेलन में

सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हितग्राहियों के पैर धोकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही आवास की चाबी सौंपी।

About The Author

2 thoughts on “सीएम विष्णुदेव साय ने कहा: श्रमिकों को मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन

  1. I do agree with all the ideas you have introduced on your post They are very convincing and will definitely work Still the posts are very short for newbies May just you please prolong them a little from subsequent time Thank you for the post

  2. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *