बिलासपुर में CBI अफसर बनकर 16 लाख की ठगी: बीमा-कंपनी के सर्वेयर से ठग बोला- मनी-लॉन्ड्रिंग केस में आया है नाम, होगी CBI जांच
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में CBI अफसर बनकर ठग ने बीमा कंपनी के सर्वेयर से 16 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। कथित अफसर ने उसे झांसा दिया कि मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी में उसका नाम आ गया है। अब उसके खिलाफ CBI जांच होगी। इससे बचना है तो पैसे देने होंगे। फर्जी CBI अफसर की धमकी की डर से बचने के लिए सर्वेयर ने बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद में उसने ठगी की शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।