छत्तीसगढ़ में कल से फिर झमाझम बरसात: रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट; प्रदेश में बारिश का कोटा 98% पूरा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा से होकर गुजरने वाले NH-30 पर अब भी पानी भरा है। राजनांदगांव के कोटरासरार से मोखली जाने वाले मार्ग पर शिवनाथ नदी से लगी पुलिया के दोनों छोर (एप्रोच) तेज बहाव में बह गए। वहीं आज (शुक्रवार को) मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद एक बार फिर 14 सितंबर से सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। गुरुवार को राज्य में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
सर्वाधिक वर्षा पेंड्रा में 20 मिमी हुई। बारिश नही होने से रायपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान बढ़ गया है। गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। प्रदेश में सबसे ज्यादा दिन का तापमान 34.1°C बलरामपुर और सबसे कम कम 20.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas