रायपुर के म्यूजिक स्टूमेंट गोदाम से 892 ड्रम सेट चोरी: 3 महीने में कर्मचारी ने 8 लाख का माल किया पार,CCTV और हिसाब-किताब में फंसा

4

रायपुर/ राजधानी रायपुर में एक म्यूजिक स्टूमेंट गोदाम से 892 नग ड्रम सेट चोरी हो गया। एक कर्मचारी ने 3 महीने में करीब 8 लाख का माल पार कर दिया। मालिक को जब शक हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरों और बिल की जांच की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में फिलहाल आरोपी कर्मचारी फरार है। प्रिंशु कुमार गुप्ता ने आजाद चौक पुलिस को बताया कि, उसका समता कॉलोनी में म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड नाम का गोदाम है। यहां वो चीफ अकाउंट ऑफिसर के पद पर है। गोदाम में म्यूजिक प्रोडक्ट जैसे गिटार, पियानो, स्पीकर, ड्रम आदि का बिक्री किया जाता है।

यहां पर डिस्पैच इंचार्ज के तौर पर नरेंद्र कुमार बीते 4 सालों से काम करता है। 28 अगस्त को जब ऑडिट किया गया तो लाखों रुपए का माल कम मिला। जिसके बाद CCTV फुटेज की जांच पड़ताल की गई।

फुटेज में समान अलग निकलवाते दिखा

प्रिंशु ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज की जांच में नरेंद्र दुर्गा ड्रम के सेट को वर्करों की मदद से अलग रखते दिख रहा है। जब नरेंद्र से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल की। नरेंद्र ने स्वीकार किया कि एक मई से 27 अगस्त के बीच उसने सैकड़ों ड्रम के सेट घर लेकर गया।

फोन बंदकर फरार

जब आरोपी नरेंद्र को इन सामानों को वापस करने कहा गया, तो उसने अपना फोन बंद कर दिया और ऑफिस भी आना बंद कर दिया। इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी कर्मचारी की तलाश कर रही है।

About The Author

4 thoughts on “रायपुर के म्यूजिक स्टूमेंट गोदाम से 892 ड्रम सेट चोरी: 3 महीने में कर्मचारी ने 8 लाख का माल किया पार,CCTV और हिसाब-किताब में फंसा

  1. Somebody essentially lend a hand to make significantly posts I might state That is the very first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to create this particular put up amazing Excellent job

  2. Its like you read my mind You appear to know a lot about this like you wrote the book in it or something I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit but instead of that this is fantastic blog An excellent read I will certainly be back

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *