छत्तीसगढ़ के 12000 लॉ स्टूडेंट्स को बड़ी राहत:17 हजार 500 की जगह 125-750 रुपए में रजिस्ट्रेशन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्कुलर जारी
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद वकालत शुरू करने वाले वकीलों को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने नामांकन फॉर्म फीस 17 हजार 500 रुपए से घटाकर 750 रुपए कर दिया है। इससे प्रदेश में लॉ की पढ़ाई कर वकील बनने वाले 12 हजार छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल ने सामान्य और पिछड़े वर्ग के अधिवक्ताओं के लिए 750 रुपए, ST-SC के लिए नामांकन शुल्क 125 रुपए निर्धारित किया है। विशेष योजना के तहत नए अधिवक्ताओं का पंजीयन शुरू किया है। इससे पहले सामान्य और OBC वर्ग से 17 हजार 500, ST-SC वर्ग से 16 हजार फीस ली जाती थी।