बिलासपुर हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र ने हरिहर महोत्सव 2024 : अरुणाश्रय – हरिहर कुटिया का हुआ लोकार्पण, शामिल हुए नगर के प्रबुद्धजन

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 02 सितंबर 2024

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजोन परिवार का गौरवशाली हरिहर महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर,विशिष्ट अतिथि समाज सेवक अनिल टाह , डॉ हर्ष वर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर, उमेश दीपमाला कश्यप, वंदे मातरम संस्था के संयोजक महेंद्र जैन, डॉ बी होतचांदनी, डॉ के के साव डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी श्रीमती किरण सिंह, राजीव अग्रवाल सुशांत द्विवेदी रहे । लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएन बाजपेयी ने हरिहर परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनकी नई सौगात हरिहर कुटिया अरुण आश्रय की निर्माण लोकार्पण और नीरज चंद्राकर की विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किए ।साथ सभी अतिथियों ने पर्यावरण के क्षेत्र में हरिहर परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कीये।

हरिहर ओक्सीजो संयोजक भुवन वर्मा ने कहा कि  आज सुखद अवसर है ,हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में एक शानदार अरुणाश्रय हरीहर कुटिया का लोकार्पण होने जा रहा है। इस अवसर का हम सब साक्षी बन रहे हैं , नीरज चंद्राकर जिन्होंने अपने पिता श्री की पुण्य स्मृति को सजोय रखने हेतु यह अनुकरणीय प्रयास किए हैं ।बरसों वर्ष तक हरिहर आने वाले नीरज चंद्राकर के इस उपहार का आश्रय लेंगे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम हिंदू धर्म के आराध्याय भगवान राम दरबार और छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर पूजा अर्चना करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके पश्चात हरिहर की महिला विंग की सदस्यों ने राजस्थानी लोकगीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दिए हरिहर परिवार की बच्चियों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम के संध्या बेल में जीवन धारा नमामि गंगे की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अलका यतेंद्र यादव की टीम के द्वारा भव्य गंगा अरपा आरती का आयोजन किया गया जहां विशेष रूप से भारतीय संस्कृति धर्म और आध्यात्मिक को जीवंत रखने नदिया की महत्व को सामाजिक सरोकार समझकर स्वच्छता एवं बचाए रखना हम सब का दायित्व है उक्त बातें डॉक्टर अलका यादव ने अपने उद्बोधन पर कहि । महा आरती आयोजन हेतु विद्वान पंडितो के ग्रुप द्वारा यह महाआरती का आयोजन किया गया । उपरांत सभी अतिथियों कीगरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ी लोक खेल पिट्ठुल जलेबी दौड़ चम्मच नींबू दौड़ घंटे सिक्का हांडी फोड आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।जिसमें हरीहर परिवार के सभी महिला पुरुष तथा बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिए इस खेल आयोजन में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।


कार्यक्रम का संचालन शिवसारथी भुवन वर्मा एवं खेलों का संयोजन ताराचंद साहू ने किया। उक्त अवसर पर एडिशनल एसपी दीपमाला उमेश कश्यप द्वारा चेतना अभियान के तहत महिला एवं बाल अपराध पर उद्बोधन देते हुए उनकी सावधानियां को बताया। रंगोली विशेषज्ञ मोना केवट द्वारा बनाई हुई रंगोली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही । उक्त अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठन हरिहर ऑक्सीजन, परिवार गायत्री परिवार, श्री राम रसोई, बीएनआई, जीवन धारा नमामि गंगे के सदस्यों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक एडिशन एसपी नीरज चंद्राकर के द्वारा अपने पिता की स्मृति में नवनिर्मित अरूणाश्रय हरिहर कुटिया का लोकार्पण रहा। इस पूरे कार्यक्रम में हरिहर के संयोजक भुवन वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष आर के तावड़कार, अध्यक्ष संजय वर्मा, अशोक राय, यतींद्र यादव राजकुमार अग्रवाल बृजेन्द्र शुक्ला सचिव श्रीराम यादव कोषाध्यक्ष ताराचंद साहू, सांस्कृतिक सचिव शिव सारथी, एस पी रजक, आर्यन तिवारी अजय रजक, संतोष चंद्रा मोहित श्रीवास जी एल कश्यप ,कमल जैन, पंकज कुंभकार सुमित मसीह,ओपी गुप्ता हितेश चौहान योगेश गुप्ता श्रीमती संतोषी वर्मा श्रीमती ममता गुप्ता श्रीमती किरण साहू श्रीमती संध्या सारथी आरती रजक प्रीति चौहान सुमन रेड्डी मोना बोडके शिवांशी सारथी पूनम अग्रवाल, श्रीमती गंगा प्रमोद साहू, अनपूर्णा यादव, कल्पना गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

1 thought on “बिलासपुर हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र ने हरिहर महोत्सव 2024 : अरुणाश्रय – हरिहर कुटिया का हुआ लोकार्पण, शामिल हुए नगर के प्रबुद्धजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *