गरियाबंद, धमतरी सहित 11 जिलों में आज भारी बारिश:2 में ऑरेंज, 9 में यलो अलर्ट; सितंबर के पहले सप्ताह में भीगेगा छत्तीसगढ़
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है, जिससे पहले सप्ताह में ही मध्य और दक्षिण हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। आज गरियाबंद और धमतरी सहित 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। 2 में ऑरेंज और 9 में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में बारिश हो सकती है।
1 जून से 30 अगस्त तक प्रदेश में 957.9 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 4% अधिक है। 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, इनमें 2 जिले बीजापुर और बलरामपुर शामिल है। 5 जिलों में औसत से कम और बाकी में सामान्य बारिश हुई है।