देवेंद्र यादव बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव बने: कांग्रेस ने 25 राज्यों में किया फेरबदल; संपत कुमार, जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

1

रायपुर/ कांग्रेस ने 25 राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्तियां की हैं। एसए संपत कुमार और जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है। सप्तगिरि उल्का और चंदन यादव को हटाया गया है। इसके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संयुक्त सचिव बनाए रखा है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय जिनके पास असम की जिम्मेदारी थी उन्हें हटाया गया है।

त्तीसगढ़ के 2 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस के 2 नेताओं को अलग-अलग प्रदेश में जिम्मेदारी मिली है। इनमें भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं राजेश तिवारी 4 और नेताओं के साथ उत्तरप्रदेश के सचिव बनाए गए हैं।

कौन हैं देवेंद्र यादव

  • छत्तीसगढ की भिलाई नगर विधानसभा सीट से 2018 और 2023 में चुनाव जीता है।
  • 25 साल 10 महीने की उम्र में भिलाई नगर निगम के मेयर बने थे।
  • 2017 से 2018 तक यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव
  • 2011 से 2014 तक NSUI के प्रदेश अध्यक्ष
  • 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

About The Author

1 thought on “देवेंद्र यादव बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव बने: कांग्रेस ने 25 राज्यों में किया फेरबदल; संपत कुमार, जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

  1. Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed