बलरामपुर में भारी बारिश से लोधी डैम में लीकेज: गरियाबंद में उफनते नाले को पार कर रहे लोग; 30 गांवों का संपर्क टूटा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बलरामपुर जिले में दो दिनों से लगातार पानी बरस रहा है, जिससे वाड्रफनगर में जलभराव हो गया है, नदी-नाले उफान पर हैं। लोधी डैम में ज्यादा पानी भरने से लीकेज होने लगा है। बांध के टूटने का खतरा बना हुआ है। जल संसाधन विभाग लगातार मरम्मत कार्य में जुटा है। गरियाबंद में 30 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बाघ नाला उफान पर है। यहां जान जोखिम में डालकर बाइक सवारों को लोग नदी पार करा रहे हैं।
मौसम विभाग ने 10 जिलों में आज भी हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। बस्तर, दंतेवाड़ा सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज और कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कोंडागांव, नारायणपुर में यलो अलर्ट है। कल यानी 31 अगस्त को बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।