कोरबा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि घटना बीती रात निहारिका टॉकिज क्षेत्र में हुई. इस घटना के पीड़ित रामपुर बस्ती के रहने वाले हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है. उनके मुताबिक, मृतकों पहचान शिव कुमार मिरी (35) और मनोज कुमार गिरी (37) के तौर पर हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद कार चालक गाड़ी समेत मौके भाग गया तथा इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी उसने टक्कर मार दी. इस घटना में कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने कार चालक की खोज शुरू कर दी है.
BaddieHub very informative articles or reviews at this time.