बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेन्द्र यादव की न्यायिक रिमांड खत्म, कोर्ट में किए जा सकते हैं पेश
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज 27 अगस्त को खत्म हो जाएगी। देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार में मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके पहले 20 अगस्त को उनकी पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी।
विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिनकी न्यायिक रिमांड आज ख़त्म हो रही है। देवेंद्र यदव के वकील अपनी दलील में चालान पेश कराने को लेकर जोर देंगे, क्योंकि इसके बाद ही वे जमानत याचिका दायर करेंगे।
कोर्ट में हो सकते हैं पेश
बता दे की विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था। इस बार देवेंद्र के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाएंगे। ऐसे में संभावना है कि, यादव को बलौदाबाजार में जज के सामने पेश किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है।
Real Estate This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Real Estate I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav