प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 21वीं सदी में विकसित भारत की नींव मजबूत हो रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। यह उनके रेडियो ब्रॉडकास्ट का 113वां एपिसोड है, जिसे ऑल इंडिया रेडियो, टीवी चैनल समेत सभी डिजिटल प्रसार माध्यमों पर एक साथ ब्रॉडकास्ट किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में विकसित भारत की मजबूत नींव रखी जा रही है। पिछले दिनों हमने पहली बार राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया। देश ने चंद्रयान-3 की कामयाबी को याद किया।