बदमाश दीपक नेपाली का भाई दुर्ग एसपी से बोलाः मेरे भाई को चोट नहीं पहुंचाइएगा… आपके भी बीवी-बच्चे हैं; एसपी बोले-नशे में लग रहा

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2024

दुर्ग। लुकेश नेपाली ने एसपी के नाम जारी किया वीडियो,दुर्ग जिले की जेल में बंद दीपक नेपाली के भाई लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में लुकेश नेपाली दुर्ग एसपी से कह रहा है कि जेल में बंद उसके भाई दीपक नेपाली को कोई चोट नहीं पहुंचाया जाए। यहां तक यह भी कह रहा है कि आपका भी परिवार है, बीवी-बच्चे हैं…. सबको ऊपर जाना है।

दीपक नेपाली कई सालों से महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाता था। जामुल थाने में महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने के मामले में पहले लुकेश को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक नेपाली जुलाई 2024 से हत्या के प्रयास के मामले में दुर्ग जेल में सजा काट रहा है। उसकी सुरक्षा को लेकर लुकेश ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया और दुर्ग एसपी को संबोधित करते हुए कुछ बातें की। बाद में उसने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।

जानिए, एसपी से क्या कहा लुकेश ने

“आप मेरी फीलिंग क्यों नहीं समझते हैं। मैं पूरे होशोहवास में बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं को समझिए कि वहां क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है। एसपी साहब… मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे भाई को कोई चोट नहीं पहुंचाइएगा, कोई रिमांड में मत लीजिए। मैं उनके साथ कुछ गलत नहीं करना चाहता हूं। बस आप मेरी फीलिंग को समझिए। आपके घर में भी बीबी बच्चे हैं और आपके भी बच्चे बड़े होंगे। तकदीर हर किसी की खराब होती है। हर किसी को ऊपर जाना है। मुझे भी जाना और किसी को भी जाना है।”

दुर्ग एसपी ने कहा-नशे में बोल रहा है

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से जब इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो में बोलने वाला नशे की हालत में दिख रहा है। वो क्या बोलना चाह रहा है, यह भी स्पष्ट नहीं है। इसके बारे में पता करवाता हूं।

दीपक नेपाली, हत्या के प्रयास और अनिलाइन सट्टा एप का आरोपी
कौन है दीपक नेपाली
दीपक नेपाली को जुलाई 2024 में हत्या के प्रयास धारा 307
के मामले में दोषी पाते हुए दुर्ग न्यायालय ने 7 साल की सजा सुनाई थी। तब से वो दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद है। दीपक वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश है। पहले वो भाजपा से जुड़ा था। इसके बाद महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाने लगा। पुलिस को महादेव सट्टा एप के फाउंडर सौरभ चंद्राकर से डायरेक्ट लिंक के बारे में जानकारी मिली है। यह पता चला था
कि दीपक उनके लिए वसूली का काम भी करता रहा है।

लुकेश नेपाली, विधायक प्रतिनिधि
कौन है लुकेश नेपाली

लुकेश नेपाली को महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के पैनल चलवाने के मामले में जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि के रूप में उसने अपने होर्डिंग्स भी लगवाए हैं। होर्डिंग में लिखा है विधायक प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग।

About The Author

1 thought on “बदमाश दीपक नेपाली का भाई दुर्ग एसपी से बोलाः मेरे भाई को चोट नहीं पहुंचाइएगा… आपके भी बीवी-बच्चे हैं; एसपी बोले-नशे में लग रहा

  1. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed