जशपुर में CM ने हितग्राहियों को दिए वन अधिकार पत्र: छत्तीसगढ़ में फिर से रेडी टू इट का वितरण: महिला समूहों को सौंपा जाएगा काम
जशपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने ग्राम पंचायत बगिया पहुंचे। सीएम ने अपने निवास स्थल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारीझरिया, ठेठेटांगार और दाराखरिका के 59 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन ग्रामों के लोग वन भूमि में वर्षों से काबिज थे। जमीनों को इन लोगों ने कड़ी मेहनत कर खेती योग्य बनाए हैं। लेकिन इन लोगों के पास उस भूमि का पट्टा नहीं था। अब पट्टा प्राप्त होने से इन भूमि पर खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फौती नहीं कटते थे अब यह सुविधा मिलेगी। वहीं भू-स्वामी, उसके पिता, पति का नाम, उपनाम, जाति और पते में हुई गलती को सुधारने का काम अब आसानी से हो सकेगा। साथ ही अब बटांकन और विभाजन भी हो सकेगा। इसके अलावा अब शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे।
I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty You are wonderful Thanks
Wonderful web site Lots of useful info here Im sending it to a few friends ans additionally sharing in delicious And obviously thanks to your effort