रायगढ़ में करैत सांप के काटने से बच्चे की मौत: पलंग पर सोते समय मां ने देखा, अस्पताल की बजाय वैद्य के पास ले गए

1

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। सोमवार की रात खाना खाने के बाद पलंग पर सो रहा था, तभी उसकी मां को सांप के होने का अहसास हुआ और आंख खुल गई। बेटे​​​​​​ गुरप्रित अगरिया के पेट को देखा, तो उसमें सांप के काटने का निशान मिला।

बिस्तर को हटाने पर करैत सांप जाते दिखा। उसे पास के वैद्य के पास ले जाया गया, लेकिन वैद्य कुछ नहीं होने की बात कही, तो घर ले आए। जिसके बाद गुरप्रित की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिसरिंगा के बावनबहरी ​​​​​​​गांव का है।

बारिश आते ही निकलते हैं सांप

ग्रामीणों की माने तो धरमजयगढ़ क्षेत्र में घना जंगल होने की वजह से बारिश आते ही सांपों की संख्या बढ़ जाती है। अक्सर जहरीले और बिना जहर वाले सांप नजर आ जाते हैं। बताया जा रहा है कि हर साल सर्पदंश के मामले भी सामने आ रहे हैं।

झाड़फूंक में गंवा देते हैं जान

सर्परक्षक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, सांप काटने की जानकारी लगने के बाद कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूकता के अभाव में अपनी जान गंवा देते हैं। झाड़फूंक के चक्कर में ग्रामीण आ जाते हैं। जिससे जान जाने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

About The Author

1 thought on “रायगढ़ में करैत सांप के काटने से बच्चे की मौत: पलंग पर सोते समय मां ने देखा, अस्पताल की बजाय वैद्य के पास ले गए

  1. I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *