एक्सीडेंट से हुए घायल को देखते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा एवं विधायक शैलेश ने रोकी अपनी काफिला : हॉस्पिटल रवाना उपरांत बड़े गंतव्य को
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जून 2020
बिलासपुर– मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडेय अपना काफिला रोककर एक्सीडेंट में घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जिसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा, घटनास्थल पर मंत्री जी की सहृदयता देख लोग उनकी तारीफ करते रहे।
आज रायपुर से अंबिकापुर जाते हुए स्वास्थ्य मंत्री विधायक शैलेश पांडे के निवास पर कुछ मिनटों के लिए जा रहे थे, इसी बीच उसलापुर ओवर ब्रिज में एक्सीडेंट हो गया था, वहां से गुजर रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने अपने काफिले की गाड़ी को रोक दी, और तुरंत मौके पर गंभीर रूप से घायल युवक को देखा, और उसे हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह की गाड़ी में आशीष मोनू अवस्थी के साथ सिम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। उसके बाद मंत्री और विधायक वहां से आगे बढ़े।
जानकारी मिली है, कि जिस युवक का एक्सीडेंट हुआ था, वह लाडीकर हॉस्पिटल के डॉक्टर का ड्राइवर है, जिसका उपचार अभी सिम्स में चल रहा है, वह खतरे से बाहर है।
कोविड हॉस्पिटल और सिम्स की ली जानकारी
इसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के घर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक से जिले के हालात की जानकारी ली, साथ ही COVID हॉस्पिटल व CIMS की स्थिति और संक्रमित मरीजो के उपचार को लेकर भी जानकारी ली। इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने CIMS में CORONA Lab बनवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola