बिलासपुर में रिमझिम बारिश से मौसम पड़ा ठंडा:अगले 2 दिन अच्छी बरसात होने की संभावना, गरज-चमक के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह से रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मानसून शुरू होने के बाद इस बार अच्छी बारिश हो रही है। नदी-नाले और बांध लबालब हो गए हैं। सावन में बुधवार को पहली बार खंड वर्षा की स्थिति भी देखी गई। कोटा ब्लॉक के बाद बेलगहना में 45.3 मिमी और रतनपुर में 38.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, शहर में बूंदाबांदी से काम चला, जहां केवल चार मिलीमीटर पानी ही गिरा।
About The Author
