स्वास्थ्य बीमा योजना नाम परिवर्तन के विरुद्ध डॉ बघेल जन्म जयंती पर निंदा प्रस्ताव पारित, होगा जनांदोलन – डां. खूबचंद बघेल सेवा समिति

0
94b507f0-af8e-41ef-9209-78554e32ff77

भिवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2024

बिलासपुर – आज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा खूबचंद बघेल के 124 वी जन्म जयंती है। उक्त अवसर उनके मूर्ति स्थल नूतन चौक सरकंडा में डा खूबचंद बघेल सेवा समिति ने एक बड़ा आयोजन किया। जहां पर समिति से जुड़े पदाधिकारी ,हरिहर ओक्सीजोन, अनेक सामाजिक संगठन, कुर्मी ,यादव ,साहू समाज के अतिरिक्त सर्व समाज व शहर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने डॉ बघेल के मूर्ति में पुष्पांजली , माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, डा. एल सी मढरिया, डॉ के.के.साव, डा विनोद तिवारी, डॉ हेमंत कौशिक, लक्ष्मीकांत गहवई, प्रमोद पटनवार, भुवन वर्मा, सिद्धेश्वर पाटनवार, बी आर कौशिक डॉ निर्मल नायक डॉ मंत राम यादव, शीतल पाटनवर, बृजेश साहू रामकुमार वर्मा तानसेन चंद्रवंशी राजेंद्र कुमार ने संबोधित किया ।

सभी वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ निर्माण में डा. खूबचंद बघेल के योगदान देश के आजादी में उनके उल्लेखनीय कार्य के याद किया तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारम्भ किये गये डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम परिवर्तित किए जाने का विरोध करते हुए एक निंदा प्रस्ताव पास किया एवम् शासन से मांग किया गया। इस योजना का नामकरण यथावत रखा जाए एवम महान क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण के नाम नया जनकल्याणी योजना चालू किया जा सकता है ।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने अपने उद्बोधन ने कहा की बीजेपी सरकार ने डॉ बघेल का अपमान किया, अरपा पैरी की धार भी अब नहीं सुनाई देता छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृति खेल, बोरे बासी की परम्परागत, तीज त्यौहार लोगो के साथ सरकार द्वारा मनाने जाने वाले सभी तरह के पर्व अब बंद कर दिया गया है। आने वाली जनरेशन छत्तीसगढ़ के चिन्हारियों से वंचित हो जाएंगे। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसकी माँग रखी और नाम बदलने की निंदा किया।

आज खुबचंद बघेल की 124 वी जयंती के अवसर पर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाज संगठनों ने उनके अमिट योगदान को याद किया गया।योजना का नाम परिवर्तन ये एक बड़ा सवाल है और पूरा प्रदेश इसको देख कर अचंभित है और ख़ासा नाराज़ भी है।आज खूबचंद बघेल के जन्मजयंती के अवसर कई सामाजिक लोगो ने इसकी माँग की और योजना का नाम न बदला जाये ये विचार रखा।

उक्त अवसर पर डॉक्टर के के साव व राजेंद्र वर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया कार्यक्रम में ताराचंद साहू अजय आरती रजक, संतोषी वर्मा, एसपी रजक, गणेश मोना बोर्डके, हितेश प्रीति चौहान, शेफाली निर्मल घोष, ममता गुप्ता, आर के तावडकर, पंकज कुंभज, सुरेश कौशिक दुजेन्द्र पटनवर सुमित मसीह कार्यक्रम का संचालन शिव सारथी डॉ शंकर यादव व भुवन वर्मा ने किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *