सोमवार 15 जुलाई 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0

मेष– कार्यस्थल पर लोग विरोध करेंगे, लेकिन आप चतुराई से काम बना लेंगे, मातृपक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी, आत्म विश्वास बना रहेगा.

वृषभ– नये मित्र बनेंगे जो आगे बढ़ने मे सहायक रहेंगे, आर्थिक कार्यों में समस्याओं का समाधान होगा, सुखद समाचार मिलने से प्रसननता होगी.

मिथुन– लोग आपका व्यवहार देखकर हर संभव मदद को तैयार रहेंगे, कामकाज में मन लगेगा, प्रसन्नता रहेगी, दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा.

कर्क– नए समझौते में घर के बुजुर्ग की सलाह उपयोगी रहेगी, मनोरंजक यात्रा होगी, आर्थिक मामलों में सावधानी रखें, जबावदारी का काम बनेगा.

सिंह– जरा सी गलती से बनी बनाई बात बिगड़ सकती है, आकस्मिक लाभ का योग है. नये लोगों से संबंध स्थापित होंगे, पद प्रतिष्ठा बढेगी.

कन्या– आप जिन लोगों को अपना विश्वासपात्र मान रहे हैं, वे नुकसान पहुंचायेंगे, सावधानी रखें, स्वत: के संबंध में चिन्ता रह सकती है, कामकाज अपूर्ण रहेंगे.

तुला– आर्थिक दृष्टि से समय उतार चढाव वाला रहेगा, लापरवाहियों के कारण नुकसान होगा, पड़ोसियों से संबंधों में मधुरता आयेगी, सम्मान प्राप्त होगा.

वृश्चिक– कार्यस्थल पर अपने व्यवहार को संयमित रखें, कार्य करवाने में आसानी होगी, बांधव विरोध होगा, अचानक नये खर्च सामने आ सकते हैं.

धनु– जितनी मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा लाभ होगा, यदि आप लंबी यात्रा का प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

मकर– सफलता के बावजूद निराशा का अनुभव कर सकते हैं, दायित्वों की पूर्ति होगी, अधिकारियों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे, नवीन कार्यों में सुधार होगा.

कुम्भ– अकेलेपन से उबरने में दोस्त आपकी मदद करेंगे, आर्थिक मामलों में किसी तरह का जोखिम न लें, कार्यों की अधिकता से मन में चिड़चिडापन रह सकता है.

मीन– बच्चों को जोखिम के कार्यों से दूर रखें, धन लाभ होगा, पारिवारिक सुख-समृद्धि बढेÞगी, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी, आर्थिक कार्यों में गति आयेगी.

पंचांग:-

रा.मि. 24 संवत् 2081 आषाढ़ शुक्ल नवमी चन्द्रवासरे दिन 3/56, स्वाती नक्षत्रे रात 10/19, सिद्ध योगे प्रात: 5/56, कौलव करणे सू.उ. 5/17 सू.अ. 6/43, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7, 9, 10, 1, 2, 5 अ.रा. 8, 11, 12, 3, 4, 6 शुभांक- 9, 2, 6.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. यात्रा होगी. वैचारिक मत•ोद वाद-विवाद होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी. मध्य में मित्रों का सहयोग रहेगा. अचल संपत्ति के कार्यों में अधिकता रहेगी. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग बना रहेगा. वर्ष के अन्त में पारिवारिक समस्याओं का निवारण होगा. यात्रा आदि का योग है. शारीरिक कष्ट होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मित्रों और भाइयों का सहयोग, अल संपत्ति में लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक समस्याओं में व्यस्तता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को यात्रा अधिक होगी. शिक्षा में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट और मानसिक थकान महसूस होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को वैचारिक वाद-विवाद होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को धार्मिक यात्रा होगी.

आज जन्म लिया बालकका फल:-

आज जन्म लिया बालक महत्वाकांक्षी होगा, अपने कामकाज में अच्छी तरह निपुण होगा, बालक को जब क्रोध आयेगा, तो जल्द शांत नहीं होगा, अपनी मनमर्जी का मालिक होगा, व्यवहार कुशलता रहेगी, अन्याय को सहन नहीं करेगा, खेलों के प्रति रूचि रहेगी.

व्यापार भविष्य:-

आषाढ़ शुक्ल नवमी को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से गेहूं, जौ, चना, गुड़ खांड, मूंग, मोठ, दलहन में तेजी होगी, जूट, पाट, बारदाना, सन् आदि में उतार-चढ़ाव के साथ तेजी होगी, जूट, पाट, सन आदि में घटाबढ़ी होगी, गेहूं, जौ, चना, का रूख नरमी का रहेगा. भाग्यांक 4254 है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed