भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री गंगा साहू के नेतृत्व में : डी एड संघ सदस्यों के द्वारा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री गंगा साहू के नेतृत्व में : डी एड संघ सदस्यों के द्वारा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अप्रैल 2024
बिलासपुर। डी एड संघ के भावी शिक्षक अविनाश साहू ,मेघा पांडे, रविन्द्र पाटले, राम नारायण ,राम सजीवन,राजेंद्र देवांगन और अन्य सदस्यों ने मिलकर गंगा साहू, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री के माध्यम से माननीय बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से मिलकर कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षकों को जल्दी नियुक्ति देने के हेतु ज्ञापन दिया गया।बता दे डी एड के 6500 भावी शिक्षक की उम्मीद इस सरकार पर टिकी है। सरकार से निवेदन है कोर्ट के आदेश के अनुसार छः सप्ताह के अंदर चयन सूची जारी करनें पर भी ध्यान दे और। विभाग को निर्देशित करे।
About The Author
