हमर चिन्हारी के साथ बनहि हमार राजकीय गमछा : भूपेश बघेल
भुवन वर्मा, बिलासपुर 19 फरवरी 2020
रायपुर– छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के बाद अब भूपेश सरकार राजकीय गमछा बनाने की तैयारी में है। गमछा असम, ओडिशा समेत अन्य राज्यों की तरह प्रदेश की संस्कृति से जुड़ा होगा। जिसका डिजाइन तय करने प्रतियोगिता का आयोजन होगा, सलेक्टेड डिजाइन को राजकीय गमछे में स्थान मिलेगा, ये गमछा सभी शासकीय आयोजनों में अतिथियों को पहनाया जाएगा। राजकीय गमछा संस्कृति विभाग तैयार करेगा।
बता दें, कि असम, ओडिशा व आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में राजकीय गमछा बनाया गया है, जिसका सरकारी आयोजनों में प्रयोग होता है। इसी की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी राजकीय गमछा का प्रयोग होगा।