छत्तीसगढ़ पुलिस में फेर बदल : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण – आईजी रतनलाल डांगी अब होंगे पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के डायरेक्टर अजय यादव को इंटेलिजेंस का प्रभाव

1

छत्तीसगढ़ पुलिस में फेर बदल : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण – आईजी रतनलाल डांगी अब होंगे पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के डायरेक्टर अजय यादव को इंटेलिजेंस का प्रभाव

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 नवंबर 2022

रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश पुलिस के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया है। पिछले साल नवम्बर में पुलिस महानिदेशक पद से हटाये गये वरिष्ठ IPS अधिकारी डीएम अवस्थी को एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW का महानिदेशक बना दिया गया है। वहीं सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बना दिया गया है।

गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया। इसमें 7 वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। अभी तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी की ताकतवर पोस्ट पर वापसी हुई है। बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा ने इंटेलिजेंस का कमान लेकर उन्हें दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव अब इंटेलिजेंस के आईजी होंगे।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ पुलिस में फेर बदल : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण – आईजी रतनलाल डांगी अब होंगे पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के डायरेक्टर अजय यादव को इंटेलिजेंस का प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *