कुर्मी चेतना मंच के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन समारोह में हुए विविध कार्यक्रम

315

कुर्मी चेतना मंच के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन समारोह में हुए विविध कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 सितम्बर 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर छग महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित,तीज मिलन महिलाओं ने धूमधाम से मनाई, कार्यक्रम में विभिन्न प्रति योगिता रखी, बिलासपुर . छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच महिला प्रकोष्ठ इकाई बिलासपुर ने गया सदन डॉ हेमंत कौशिक पुराना निवास, बंगाली पारा,गली नंबर तीन सरकंडा में जिला अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला पाटनवार के नेतृत्व में तीज मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में नृत्य, गीत,भजन, पारंपरिक लोक खेल कुर्सी दौड़ फुगड़ी, महिलाओं का सोलह श्रृंगार विभिन्न प्रति योगिता रखा गया। जिसमें श्रृंगार, सौंदर्य में प्रथम स्थान अंजिता कश्यप रही, अन्य में ज्योति,सुमन, मीना, सुकन्या प्रभा, हुमेश्वरी, नागलक्ष्मी, रीना पुरस्कृत हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विमला नायक, राजकुमारी,शकुन मीना कश्यप लक्ष्मी, रूक्मिणी, सुषमा, प्रिती, मधु, माला, सुमन, रजनी, बुध्देशवरी,, स्वेता, सावित्री, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लिए। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था एवं संचालन भारती कश्यप, ने किया प्रसंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह छत्तीसगढ़ी, परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिए।

उक्त जानकारी शकुंतला पाटनवार जिला अध्यक्षा ने दी

About The Author

315 thoughts on “कुर्मी चेतना मंच के महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन समारोह में हुए विविध कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *