लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी पांच दृष्टिबाधित सदाशय परिवार का मुखिया: आज अपनी समस्याओं व रोजगार को लेकर मिले कलेक्टर व संभागायुक्त से साथ रहे भुवन वर्मा व अनूप पांडेय ,मिला आश्वासन 

2

लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी पांच दृष्टिबाधित सदाशय परिवार का मुखिया: आज अपनी समस्याओं व रोजगार को लेकर मिले कलेक्टर व संभागायुक्त से साथ रहे भुवन वर्मा व अनूप पांडेय ,मिला आश्वासन

भुवन वर्मा । 6 sep 2022 | बिलासपुर

बिलासपुर । लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी निपनिया उच्च भठ्ठी सीपत निवासी होनहार दृष्टिबाधित नवयुवक आज अपनी समस्याओं को लेकर रोजगार के उद्देश्य से जिला कलेक्टर सौरभ कुमार एवं संभागायुक्त डॉ संजय आलम से मुलाकात किये । मुलाकात कराने में अनूप पांडे सक्षम संगठन ,भुवन वर्मा एवं लक्ष्मण चंदानी हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण परक्षेत्र समिति का विशेष योगदान रहा है। लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी ने लिखित ज्ञापन के साथ कलेक्टर सौरभ कुमार से परिवार की आर्थिक व अपनी समस्या रखी । इसी तरह ही उन्होंने संभाग आयुक्त डॉक्टर संजय अलंग को ज्ञापन देते हुए दृष्टिबाधित परिवार के सहायता हेतु अपने लिए रोजगार की मांग की।


बिलासपुर के वरिष्ठ समाजसेवी कर श्रीमती शिल्पी केडिया संयोजक संभवी फाउंडेशन ने आज लक्ष्मी नारायण को घर की महत्वपूर्ण आवश्यक सामग्री सहेज के रखने के लिए बड़ी साइज ट्रंक/पेटी भेंट की वही लक्ष्मण चंदानी ने अंडर गारमेंट की 1 जोड़ी दिए।
विदित हो कि यह ऐसा परिवार है जिसे शासन प्रशासन के अलावा हमारी मदद की आवश्यकता है ।
बिलासपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर उच्च भट्ठी नामक ग्राम पंचायत है इसका आश्रित एक छोटा गांव निपनिया है ।, इस छोटे से गांव में स्व दुकालू राम सूर्यवंशी का परिवार भी रहता है, विदित हो कि दुकालू राम सूर्यवंशी की मृत्यु फरवरी 2022 में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से हो चुकी है, दुकालू राम के 5 बच्चे हैं ,दो लड़की एवं तीन लड़का ,,इस परिवार के लिए दुर्भाग्य जनक पहलू यह है कि माता-पिता तो सामान्य है परंतु सभी पांचों बच्चे दिव्यांग हैं । दृष्टिबाधित है,, इस परिवार की बड़ी लड़की जो लगभग 27 वर्षीय है जिसका नाम पुष्पा है ,वह मल्टीपल डिसेबिलिटी अर्थात बहु विकलांगता से ग्रसित है, वह मूकबधिर तथा दृष्टिबाधित भी है ,,बड़ा लड़का लक्ष्मीनारायण 30 वर्षीय ,सुनील 25 वर्षीय ,अनिल लगभग 23 वर्ष तथा रोशनी लगभग 10 वर्ष की है ,,दृष्टि बाधित सभी हैं अर्थात इन्हें दिखाई नहीं देता ,,लक्ष्मीनारायण जो घर का बड़ा लड़का है परिस्थिति से लोहा लेते हुए परम पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के चित्रकूट विश्वविद्यालय से MA एवं B.ed कर चुका है ,उसका विवाह भी हो चुका है उसकी पत्नी सामान्य तथा बच्चा भी सामान्य है, वर्तमान में वही घर का कमाने वाला सदस्य है ,इसका एक भाई अनिल दिल्ली से BA की पढ़ाई कर रहा है, यह परिवार भूमिहीन है, इनके स्वयं के मकान की स्थिति अत्यंत जर्जर है , खपरैल तथा घास फूस के मकान में रहते । यह परिवार केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना से अभी तक अछूता है ,,परिवार के सभी दिव्यांगों को ₹350 प्रति माह पेंशन मिलता है, चांवल,,शासकीय राशन दुकान से फ्री में मिल जाता है ,यही इनकी कमाई है, राशन तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इन्हें कठिन संघर्ष करना पड़ रहा है । गत कृष्ण जन्माष्टमी की पावन दिवस पर डॉ एलसी मड्डरिया ,राजेंद्र अग्रवाल ,रिपुसूदन वर्मा, पूर्व सांसद गोविंदा मिरी ,भुवन वर्मा तारा साहू ,आर के टावरकर, लक्ष्मण चंदानी, अनूप पांडे सहित निपनिया सीपत पहुंचकर गृहस्ती की आवश्यक सामग्री कपड़े बर्तन नगद राशि सहित उपलब्ध कराए थे ।

About The Author

2 thoughts on “लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी पांच दृष्टिबाधित सदाशय परिवार का मुखिया: आज अपनी समस्याओं व रोजगार को लेकर मिले कलेक्टर व संभागायुक्त से साथ रहे भुवन वर्मा व अनूप पांडेय ,मिला आश्वासन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *