जीपीएम जिले के विद्यार्थियों ने सिनेमा घर में उत्साहपूर्वक देखी ‘‘गांधी‘‘ फिल्म

3

जीपीएम जिले के विद्यार्थियों ने सिनेमा घर में उत्साहपूर्वक देखी ‘‘गांधी‘‘ फिल्म

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अगस्त 2022

जीपीएम । छत्तीसगढ़ शासन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जीपीएम जिले में 20 से 30 अगस्त 2022 तक सभी टॉकीज में प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक रिचर्ड एटनबेरो कृत ऐतिहासिक गांधी फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाना है. जिसके तहत पेण्ड्रा के पूजाश्री चित्रमंदिर में रिचर्ड एटनबरो कृत ऐतिहासिक फिल्म ‘‘गांधी‘‘ का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया. विदित हो कि यह फिल्म शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को दिखाने हेतु प्रदर्शित की जा रही है. इसी कड़ी में 22 अगस्त 2022 को पेण्ड्रा विखं मुख्यालय के पूजाश्री चित्रमंदिर में बच्चों के लिए फिल्म गांधी का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया. पूजाश्री चित्रमंदिर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेेण्ड्रा के लगभग 200 बच्चों ने महात्मा गांधी पर आधारित फिल्म गांधी का आनंद लिया.

इस अवसर पर विधानसभा मरवाही के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त के.के. ध्रुव, नगरपंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष- राकेश जालान, उपाध्यक्ष- पंकज तिवारी, एल्डरमेन – ओमप्रकाश बंका व मदन सोनी, पार्षद- जयदत्त तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी- मनोज रॉय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी- एस.एन. साहू, सेजेज के प्राचार्य- वी. के . वर्मा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा की प्रभारी- श्रीमती सुमित्रा मरावी, व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे. सभी ने पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ फिल्म गांधी देखा. स्कूली बच्चों ने पूर्ण अनुशासित होकर अपने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में मल्टीप्लेक्स में फिल्म गांधी के विभिन्न पहलुओं को बड़ी गंभीरता के साथ देखा एवं फिल्म प्रदर्शन के पश्चात अपने जिज्ञासा को संबंधित शिक्षकों एवं जिला स्तर से आए हुए अधिकारियों के मध्य साझा किया. विधानसभा मरवाही के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त के.के. ध्रुव ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें ‘महात्मा गांधी‘ की तरह अहिंसा को अपने जीवन में उतारने एवं अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया. इस कड़ी में फिल्म प्रदर्शन के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी- मनोज रॉय ने भी बच्चों से वार्ता करते हुए उन्हें गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और फिल्म देखने के उपरांत इसका प्रतिवेदन तैयार करने अपने कक्षा शिक्षकों को प्रस्तुत करने को कहा, जिससे उत्तम प्रतिवेदन लिखने वालों को सम्मानित किया जा सके. फिल्म देखने के बाद बच्चों ने कहा कि वे सभी इस ऐतिहासिक फिल्म को देखकर अभिभूत हैं, इस तरह यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय रहा. ।

About The Author

3 thoughts on “जीपीएम जिले के विद्यार्थियों ने सिनेमा घर में उत्साहपूर्वक देखी ‘‘गांधी‘‘ फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *