रामबाबू सोंथलिया नगर शिल्पकार के नाम से होगा व्यापार विहार स्मार्ट रोड का नाम : राम बाबू सोंथलिया मार्ग का 25 फरवरी को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

रामबाबू सोंथलिया नगर शिल्पकार के नाम से होगा व्यापार विहार स्मार्ट रोड का नाम : राम बाबू सोंथलिया मार्ग का 25 फरवरी को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 फरवरी 2022

बिलासपुर । स्वर्गीय रामबाबू सोंथलिया नगर शिल्पकार के नाम से व्यापार विहार स्मार्ट रोड का नाम राम बाबू सोंथलिया मार्ग के नाम से नगर निगम मेअर इन काउन्सिल में सभी सदस्यों द्वारा सहमति के बाद प्रस्ताव प्रारित हुआ।

स्वर्गीय रामबाबू सोंथलिया जी की सोच हमेशा से ही भविष्य के आने वाले १५-२० वर्षों में शहर की स्तिथि को भाप लेने वाली रही जिसमें मुख्य रूप से आज देखा जाए तो राजकिशोर नगर,व्यापार विहार श्रीकांत वर्मा मार्ग ……

बचपन की बात है मुझे आज भी याद है जब नदी पार शहर बसाने की उनकी सोच उस समय लोगों क़ो बड़ी की हास्यपद लगती थी और उसके बाद उनके द्वारा निकाली गई १ रूपय में मकान वाली स्कीम का तो पूछो मत मगर आज लगभग २५-३० वर्षों बाद देखे तो अपालो हॉस्पिटल सहित लगभग शहर की ३०% जनसंख्या वाला क्षेत्र राजकिशोर नगर बन गया है,

वैसे ही मालधक्का कई वर्षों से बिलासपुर स्टेशन के बाहर उस समय का सबसे बड़ा राशन का कारोबार वही होता था उस समय जब रेल्वे का व्यापारियों द्वारा जगह को ख़ाली करने का दबाव बन रहा था तब उनके द्वार सोची गई सभी व्यापारियों के हित के लिए व्यापार विहार (आज छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी मंडी) का निर्माण हुआ।

अब जब व्यापार विहार की सहमति बनी तो व्यवस्थित रोड कॉनेटिविटी ना होने के कारण लोगों के मन में असमंजस की स्तिथि थी तब उन्होंने उस समय की राज्यसभा सदस्या श्रीमती वीणा वर्मा के कार्यकाल में उनके पति श्रीकांत वर्मा के नाम से लिंक रोड को व्यापार विहार कनेक्ट करने वाली रोड श्रीकांत वर्मा मार्ग का प्रस्ताव क़ो प्रारित करवाया।

व्यापार विहार बसने के बाद उस समय शहर का सबसे बड़ा यज्ञ अतिरुद्र महायज्ञ मात्र ४-५ दिनो के संकल्प में संपन्न हुआ था ।
राम किंकर की कथा मुरारी बापू की कथा शहर का पहला वृधआश्रम(कल्याण कुंज)अरपा महोत्सव,स्मृति वन, यदुनंदन नगर,जैसे सभी कार्यों में इनकी मुख्य भूमिका रही

BDA की अध्यक्षता कार्यकाल के समय राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा प्रियदर्शिनी नगर का उधाघटन भी इनके द्वारा कराया गया था ।

प्रकाश सोंथालिया – संस्थापक पुनः हरियाली बिलासपुर के कलम सेव….

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *