पुरी पीठ द्वारा महोदधि आरती का सोलहवां वार्षिकोत्सव : राष्ट्रोत्कर्ष और विश्व कल्याण की भावना से महोदधि आरती का वार्षिक महोत्सव आयोजित

0

पुरी पीठ द्वारा महोदधि आरती का सोलहवां वार्षिकोत्सव : राष्ट्रोत्कर्ष और विश्व कल्याण की भावना से महोदधि आरती का वार्षिक महोत्सव आयोजित

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जनवरी 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी – पुरुषोत्तम क्षेत्र पुरी में सन्निहित महोदधि को भगवत्पाद श्रीशिवावतार शंकराचार्य महाभाग ने पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धन पुरीपीठ का मान्य तीर्थ उद्घोषित किया है। उनके द्वारा उद्भासित दशनामी सन्यासियों में सागरनामा सन्यासियों को सागर और उसके तटवर्ती क्षेत्र को सुरक्षित तथा सुसंस्कृत रखने का दायित्व प्राप्त है। सिन्धु श्रीमन्नारायण का निवासस्थान है , जल जीवों का जीवन है। उक्त हेतुओं से विगत सोलह वर्षों से पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठ की ओर से नित्य सायंकाल पुरी में स्वर्गद्वार के सम्मुख महोदधि आरती का कार्यक्रम आस्था और आह्लादपूर्वक विधिवत् सम्पन्न हो रहा है। कार्यक्रम का वार्षिक महोत्सव भी सुचारु रूप से सम्पन्न होता है । इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा विक्रम संवत् 2078 ; तदनुसार कल सत्रह जनवरी सोमवार को सायं चार बजे से राष्ट्रोत्कर्ष और विश्व कल्याण की भावना से महोदधि आरती का वार्षिक महोत्सव सुनिश्चित है। पूज्यपाद श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाभाग , पुरीनरेश गजपति महाराजा श्रीदिव्यसिंह देवजी एवम् पूज्य सन्त महन्त और मठाधीशों के दिव्य सान्निध्य में आपकी समुपस्थिति अपेक्षित है। इस अवसर पर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्यजी के दिव्य उद्बोधन से आप लाभान्वित होंगे।पुरी शंकराचार्य द्वारा संस्थापित संगठन पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी , आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिन्दू राष्ट्र संघ तथा सनातन सन्त समिति ने इस अवसर पर ए- वन टीवी द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से जुड़ने की अपील की है। उक्त अवसर पर प्रातः 06.30 बजे नाम संकीर्तन , मध्याह्न 12:00 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ , अपरान्ह 04:00 बजे से प्रवचन , पुरी शंकराचार्य जी द्वारा दिव्य संदेश सायं 06:00 बजे तथा महोदधि आरती सायं 06:30 बजे से आयोजित है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *