श्री गुजराती महिला मंडल द्वारा यमुना महारानी के चुनरी मनोरथ एवं वृंदावन तीर्थ दर्शन की यात्रा का किया गया आयोजन

0

श्री गुजराती महिला मंडल द्वारा यमुना महारानी के चुनरी मनोरथ एवं वृंदावन तीर्थ दर्शन की यात्रा का किया गया आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 दिसंबर 2021

बिलासपुर । श्री गुजराती महिला मंडल द्वारा यमुना महारानी के चुनरी मनोरथ एवं वृंदावन तीर्थ दर्शन की यात्रा का आयोजन किया गया था । गुजराती महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेणुका बेन जानी एवं सचिव श्रीमती मीनल बेन सचदेव ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि महिला मंडल की सदस्यों के समूह ने तारीख 18 दिसंबर मथुरा के लिए प्रस्थान किया। चार दिनों की इस यात्रा में बैठक जी, रमणरेती, ब्रह्मांड घाट , ठकरानी घाट , चिंतामणि महादेव के दर्शन का लाभ लिया गया। अगले दिन बरसाना, नंदगांव ,जतीपुरा और गिरिराज परिक्रमा की गई ।
21 दिसंबर को मथुरा के विश्राम घाट पर 201 चुनरिओ का मनोरथ बड़ी धूमधाम और साजो सज्जा के साथ किया गया।
ब्रजमंडल पहुंचने पर श्री गुजराती महिला मंडल का मथुरा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। केशव धाम स्कूल से शिक्षिकाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
गोंडवाना एक्सप्रेस से लौटे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत श्री जलाराम भक्ति वृंद बिलासपुर एवं श्री गुजराती समाज के सदस्यों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ पूर्ण उत्साह से किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भावल कक्कड़ ,तेजल त्रिवेदी ,जानवी सोनछात्रा, अमिता सुतारिया , रचना पटेल ,अल्पा मेहता , मेघना सोनछात्रा, नीति सांवरिया, सारिका पारेख, प्रियंका सचदेव एवं महिला मंडल के सभी सदस्यों का संपूर्ण सहयोग रहा।
सफर के दौरान खानपान एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के लिए श्री दीपम भाई रायचुरा का सहृदय आभार।
श्री गुजराती समाज अध्यक्ष श्री अरविंद भाई भानुशाली एवं उनके सदस्यों का भी कोटिश: धन्यवाद जो समय-समय पर हमें सहयोग प्रदान करते रहे।
इस यात्रा में कोविड की सरकारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *