महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट निर्माण का काम छीनना महिला सशक्तिकरण पर हमला है – सुनीता वर्मा जिला मंत्री भाजपा

0

महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट निर्माण का काम छीनना महिला सशक्तिकरण पर हमला है – सुनीता वर्मा जिला मंत्री भाजपा

भुवन वर्मा। बिलासपुर। 7 दिसम्बर 2021

बलौदाबाजार:-छग प्रदेश के महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट निर्माण का काम छीनना महिला सशक्तिकरण पर हमला है,,उक्त बातें भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व जनपद सभापति श्रीमती सुनीता वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है, श्रीमती वर्मा ने आगे कहा कि छ ग में भाजपा की सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला बहनों का समूह बनाकर मध्यान्ह भोजन, रेडी टू ईट निर्माण, राशन दुकान का संचालन करने जैसे रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया था,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही थी, जिस पर वर्तमान प्रदेश सरकार ने रेडी टू ईट पोषण आहार जैसे महत्वपूर्ण कार्य को उनसे छिनने का अनुचित कार्य कर रही है,महिलाओं के प्रति यह भेदभाव रवैया को प्रदर्शित करती है,उक्त कार्य बीज एवं कृषक विकास निगम के माध्यम से संचालित करने का योजना बना रही है जो सही नहीं है,सरकार की गलत नीति से प्रदेश के लगभग 20 हजार महिलाओं से रोजगार के अवसर छीन जाएंगे जिससे उनके लिए परिवार चलाने में काफी समस्या उत्तपन्न हो सकती है, ऐसे में सरकार इन समूहों को रेडी टू ईट पोषण आहार निर्माण का कार्य वापस करना चाहिए,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव के समय में शराबबंदी करने का वादा किया था जिस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है ठीक इसके विपरीत गांव गांव में शराब की बिक्री हो रही है, जिसके चलते कई परिवार तबाह हो गए हैं सरकार से मांग है इन पर भी शीघ्र विचार कर शराबबंदी लागू करें यही महिलाओं के साथ न्याय होगा,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *