छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन का थीम सॉग : छत्तीसगढ़ी गीत का लोकार्पण – बृजेश साहू के मुख्य आतिथ्य में , आंदोलन अभियान के संयोजक एवं महासचिव सहित प्रदेश पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

0

छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन का थीम सॉग : छत्तीसगढ़ी गीत का लोकार्पण बृजेश साहू के मुख्य आतिथ्य में , आंदोलन अभियान के संयोजक एवं महासचिव सहित प्रदेश पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 दिसंबर 2021


बिलासपुर । किसान आंदोलन अभियान- छत्तीसगढ़ का किसान आंदोलन का थीम सॉग छत्तीसगढ़ी गीत का लोकार्पण बृजेश साहू वरिष्ठ समाज सेवी छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रदेश संयोजक . डी.एन. साहू ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रदेश महासचिव उत्तरा कुमार साहु ने किया विशिष्ट अतिथि दीनदयाल मांझी ,कृष्ण कुमार कश्यप,, अनुभव केशरवानी, संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण साहु, शत्रुहन यादव थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश साहू ने किसानों की मांगों को विस्तृत से बताते हुए मांगों पर सरकार से पूर्ण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अभियान की किसान हित की प्रमुख मांगें-
किसान विरोधी कृषि कानून और उपभोक्ता विरोधी कानून निरस्त होने के बाद और न्युनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद की गारंटी के लिये राज्यव्यापी आंदोलन के चल रहे किसान आंदोलन को आगे बढ़ाना है।
प्रमुख मांगें,,,,जो निम्नलिखित हैं :-

1. सरकार द्वारा रबी और खरीफ सीजन में 25 क्विंटल प्रति एकड़ की धान की खरीद, मुल्य 3000 रुपया प्रति क्विंटल, 10% मुल्य वृध्दि प्रति वर्ष ।

  1. सिंचाई संसाधनों में वृध्दि कर हर खेत तक पानी और विधुत विस्तार कर बिजली पहुंचाई जाये और किसानों को सिंचाई के लिये बिजली निशुल्क हो।
  2. छत्तीसगढ़ में कृषि उत्पादित समस्त उपज को न्युनतम समर्थन मुल्य पर खरीद की गारंटी और कानून बनाया जाये।
  3. सहकारी सोसायटी की दुकान प्रतिदिन पूरे वर्ष भर कार्यालयीन समय पर खुलनी चाहिये ताकि किसान अपनी उपज आवश्यकता अनुसार बेच सके।
  4. किसानों का लेन-देन पूर्ण रुप से डिजिटल हो ।
  5. किसानों के घर सोसायटी के कर्मचारी पहूंच कर खाद, बीज, दवाई और जरुरी कृषि संबंधित सामाग्री का ऑर्डर लेकर किसानों के घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायी जाये।
  6. कृषि और उपजाउ भुमि किसी भी परिस्थिति में उद्योग आदि अन्य उद्देशय के लिये अधिग्रहण नहीं किया जावे।

कार्यक्रम में बिलासपुर जिले से राधेश्याम साहू, मनीराम साहू, लोचन साहू, फिरत पटेल, संतराम बसोड़, भैयाराम रात्रे, विजय दिवाकर, श्याम मूरत कौशिक, बलौदाबाजार-भाठापारा. जिले से:- इतवारी यादव, श्रीमति पूनम साहू, राजेश कश्यप। जांजगीर-चांपा जिले से:- मोहनलाल साहू सुमन साहु कुमार साहू कुमार विश्वकर्मा, भगेलाराम कश्यप, संजय कुमार साहू। सारंगढ़ जिला से:- संजय कुमार शाह शहीद छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों के किसान कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *