संबलपुर, वी.बी.एस. पूर्वांचल, बी.एच.यू. और एम.जे.के.पी. वाराणसी की हाकी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाकी पुरूष प्रतियोगिता का नाकआउट मैच किया क्वालिफाई

0

संबलपुर, वी.बी.एस. पूर्वांचल, बी.एच.यू. और एम.जे.के.पी. वाराणसी की हाकी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाकी पुरूष प्रतियोगिता का नाकआउट मैच किया क्वालिफाई

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 नवम्बर 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाकी पुरूष प्रतियोगिता का दूसरा मैच बहतराई स्थित स्व. बलीराम यादव स्टैडियम में खेला गया। मुख्य अतिथि डा. संजय अलंग संभागायुक्त, बिलासपुर का माननीय कुलपति महोदय आचार्य डा. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने पुष्पगु़च्छ से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य डा. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने किया और संचालक सौमित्र तिवारी एवं संचालन डा. एच. एस. होता ने किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं में खेल भावना के विकास और कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। साथ ही दोनो ही टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, और विश्वविद्यालय परिवार को आयोजन के सफल होने की शुभकामना दी। माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों और कर्मचारियों के परिश्रम की सराहना की एवं ख्ेाल से युवाओं के मनसिंक और शारीरिक कौशल में वृद्धि होती हैं खेल से मनुष्य खुलता और पुष्प के समान खिलता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक ईजी. सौमित्र तिवारी ने मुख्य अतिथि और कुलपति महोदय का तथा ईजी. यशवंत पटेल ने कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक महोदय को पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया।

दूसरे दिन खेले गये मैच का परिणाम इस प्रकार रहा, पहला मैच के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर और कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें 2-0 से के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर विजयी रहा। दूसरा मैच हजारीबाग विश्वविद्यालय और संबलपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें 0-6 से संबलपुर विश्वविद्यालय विजयी रहा। तीसरा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल और रांची विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें 8-4 से वी.बी.एस. पूर्वांचल विजयी रहा। चैथा मैच बी.एच.यू वाराणसी और सरगुजा के बीच खेला गया, जिसमें 8-0 से बी.एच.यू वाराणसी विजयी रहा। पांचवा मैच के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर और एम.जे.के.पी. वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें 0-8 से एम.जे.के.पी. वाराणसी विजयी रहा।

कल खेले जाने वाले मैचों का विवरण इस प्रकार होगा – पहला मैच संबलपुर विश्वविद्यालय अे एम.जी.के.वी. वाराणसी, दूसरा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय अे बी.एच.यू. वाराणसी, तीसरा मैच संबलपुर विश्वविद्यालय अे बी.एच.यू. वाराणसी और चैथा मैच वी.बी.एस. पूर्वांचल  अे एम.जी.के.वी. वाराणसी के मध्य खेला जायेगा। दूसरे दिन के आयोजन में खेल सलाहकार डाॅ. एम. एल. चन्द्राकर, क्रीडाधिकारी के रूप में डाॅ. बसंत अंचल, मुकेश घोरे, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अजय यादव, श्री जगदीश यादव, श्री देवेन्द्र सनाढ्य, डाॅ. प्रमोद तिवारी रविन्द्र कुमार धु्रव, विश्वविद्यालय से प्रदीप सिंह, सत्यम तिवारी, अविनाश ठाकुर, संतोष तिवारी, मनीष सक्सेना, विकास शर्मा उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *