कुर्मी भवन में रास गरबा एवं डांडिया का रहा धूम : छतीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज का डांडिया महोत्सव 2021,माँ जगदंबे की पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रारम्भ

0


कुर्मी भवन में रास गरबा एवं डांडिया का रहा धूम :
छतीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज का डांडिया महोत्सव 2021,माँ जगदंबे की पूजा अर्चना के साथ हुआ प्रारम्भ

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अक्टूबर 2021


भिलाई नगर के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय महिला समाज के संयोजन में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी गीतों में रासगरबा एवं डांडिया महोत्सव 11 एवं12 अक्टूबर 2021 को कूर्मि भवन से.7 मे माँ जगदंबे की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत हुई, कूर्मि समाज के युवतियों एवं महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा मे छत्तीसगढ़ी गीतों द्वारा माँ जगदंबे की अराधना की, आयोजन की खास बात यह रही कि ट्रेडिशनल गानों की बजाय सुवा करमा गानों मे रास गरबा नृत्य किए, समाज के युवतियों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर समाज के महिलाओं को पारंगत किया, जिसमें करमा गीत के साथ रास गरबा व डांडिया नृत्य सामाजिक बहनों द्वारा बड़ा ही मनभावन प्रस्तुति दिये ऐसे लगा मानो छत्तीसगढ़ की संस्कृति कूर्मि भवन सेक्टर 7 की आँगन में अपनी छटा बिखेर रहा हो । इस आयोजन के सहयोगी एवं मार्गदर्शन करने वालों में संस्था अध्यक्ष श्री प्रेमलाल पिपरिया, महेन्द्र चंद्राकर,संतोष पाटनवार, राधेश्याम वर्मा,आई एस मनु गिरधर चंद्रा,

पवन दिल्लीवार, अजय चंद्राकर, लताऋषि चंद्राकर चित्रा चंद्रा,सुरेखा देशमुख, संगीता चंद्राकर,मोरध्वज चंद्राकर,जगदीश वर्मा, चंद्रकुमार वर्मा, कोमल धुरंधर बसंत चंद्राकर बसावन कौशिक हरिश्चन्द्र वर्मा राकेश चंद्रा ईश्वरी वर्मा दीनानाथ सिंग सार्वा राधेश्याम चंद्राकर, रेवाराम चंद्राकर कुलेश्वर चंद्राकर देवदत्त कौशिक , अशोक देशमुख पुनीत राम चंद्राकर,कृष्ण कुमार वर्मा,नवनीत हरदेल ललित वर्मा पुष्पकराज देशमुख पवन चंद्राकर, दिलीप देशमुख सुशील वर्मा कांता चंद्रा, सरिता वर्मा तेजेन्द्र चंद्राकर एवं अन्य गणमान्य समाजिक सदस्य उपस्थित रहे|


उक्त जानकारी अजय चंद्राकर ने दी ,9827905288

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *