पूज्यपाद जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाभाग का छत्तीसगढ़ प्रवास यात्रा : मंगलमय शुभागमन – 23 से 28 सितम्बर 2021तक

0

पूज्यपाद जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाभाग का छत्तीसगढ़ प्रवास यात्रा : मंगलमय शुभागमन – 23 से 28 सितम्बर 2021तक

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितंबर 2021

रायपुर । धर्मनिष्ठ आत्मीय बंधुओं एवं मातृशक्ति जय श्री जगन्नाथ अत्यंत हर्ष का विषय है कि परम पुण्योदय के फलस्वरूप कोरोना महामारी संकटका कारण दीर्घकाल तक प्रतीक्षा के बाद भगवत्कृपा से पूज्यपाद गुरूदेव भगवान का 23 सितम्बर को पुरी से रायुपर नगर में चातुर्मास्य के बाद पदार्पण हो रहा है, 23 और 24 सितम्बर को धमतरी के महालक्ष्मी ग्रीन में नवनिर्मित श्रीराधाकृष्ण भवन में (श्री गोपाल प्रसाद शर्मा, राजेश शर्मा द्वारा) कार्यक्रम निर्धारित है। 25 सितम्बर को सायंकाल रायपुर स्थित श्रीसुदर्शन संस्थानम् श्रीशंकराचार्य आश्रम में शुभागमन होगा। वहां 26 एवं 27 सितंबर को कार्यक्रम पश्चात् 28 सितंबर को प्रस्थान होगा | अतः आप सभी धर्मसंघ पीठपरिषद् आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के पदाधिकारी भक्तवृन्द, शिष्यवृन्द, श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है कृपया अपना परम सौभाग्य समझते हुए कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें तथा अपने-अपने जिले से अधिक से अधिक सक्रिय पीठपरिषद् आनन्दवाहिनी के साथ-साथ आदित्यवाहिनी के युवा टीम को लाने का अधिक प्रयास कीजिये जिससे उनको साक्षात् शिव स्वरूप जगद्गुरू शंकराचार्यजी का पावन सानिध्य एवं संगोष्ठी में मार्गदर्शन, प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। कृपया पूर्व में पत्रों के माध्यम से प्रेषित संदेश तथा धमतरी एवं कवर्धा में आयोजित गोष्ठी के अनुसार अपने-अपने शहर का 5 भाग करके तथा जिले का 5 जोन (4 दिशा एवं मध्य) बनाकर 5 पीठपरिषद्, एक आनन्दवाहिनी इस प्रकार एक क्षेत्र में 25 आदित्यवाहिनी के सक्रिय सदस्यता अभियान का पूर्व मनोयोग से आस्थापूर्वक एक सप्ताह के

भीतर संचालन करने का कष्ट करें, तथा तीन माह में आदित्यवाहिनी के लिये छत्तीसगढ़ से 21 हजार की जो निर्धारित संख्या तय की गई है उसकी पूर्ति में प्रथम चरण में कम से कम 11 जिले में यह कार्य एकरूपता के साथ सम्पन्न हो इसी आशा के साथ आप रायपुर आश्रम में किस जिले से कितने व्यक्ति आ रहे है कृपया एक सप्ताह के भीतर सूचित करने का कष्ट करें ताकि कार्यक्रम में कोई असुविधा न हो। धमतरी के कार्यक्रम में विशेष रूप से बस्तर संभाग के जिले से प्रतिनिधियों को बुलाने का प्रयास करें।
नोट: कार्यक्रम में समुचित दूरी का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगावें।
विशेष अनुग्र :- 10 जिले से 20-20 सक्रिय सदस्य आदित्यवाहिनी के रायपुर कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे ऐसा प्रयास कीजियें ।

संदीप पांडे
छत्तीसगढ कार्यक्रम प्रभारी

निवेदक :आचार्य
झम्मन शास्त्री प्रदेशाध्यक्ष पीठपरिषद
श्रीमती सीमा तिवारी प्रदेशाध्यक्ष आनन्दवाहिनी
चन्द्रचूड त्रिपाठी प्रदेशाध्यक्ष आदित्यवाहिनी

आयोजक :- धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्यवाहिनी ,आनन्दवाहिनी, राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिन्दू राष्ट्र

विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क सूत्र :- 9340121463
9826545202.9179470541,9406164999,7987696534,9713188016 उक्त जानकारी संदीप पांडे कार्यक्रम प्रभारी छत्तीसगढ़ ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *