सेव वाइल्ड लाइफ” वन्य जीवो पर आधारित तिराहा मरणासन स्थिति में – सो रहे हैं निगम प्रशासन व जनप्रतिनिधि : इधर हमर बिलासपुर में चारों तरफ खुदा ही खुदा है…

0

सेव वाइल्ड लाइफ” वन्य जीवो पर आधारित तिराहा मरणासन स्थिति में – सो रहे हैं निगम प्रशासन व जनप्रतिनिधि : इधर हमर बिलासपुर में चारों तरफ खुदा ही खुदा है…

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जून 2021

बिलासपुर । स्मार्ट सिटी बिलासपुर की ओर अग्रसर हमर बिलासपुर अपने पुराने नाम खोदापुर को चरितार्थ पुनः कर रही है । आज आप जिस भी चौक चौराहे को देखेंगे खुदा हुआ ही दिखेगा । बरसात के सीजन लगते ही सभी तरह के नालों के चेंबर को खोदकर छोड़ दिया गया है । जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करता है । नाले का निर्माण धीमी गति से चल रही है इसी कड़ी में कल कुदुदंड के मुख्य मार्ग पर यूडीएम हॉस्पिटल के पास खुदा हुआ चेंबर में एक नौजवान मोटरसाइकिल समेत गिर गया जहां गंभीर स्थिति में बड़ी हादसा होते-होते रह गई। नेहरू चौक के सुंदरीकरण का कार्य पिछले 6 माह से चल रहा है वह भी अभी तक यथावत है । नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट मंगला चौक तक का निर्माण हेतु दोनों तरफ खुदाई का कार्य विगत कई महीनों से जारी है ।

आईजी ऑफिस महापौर बंगला के तिराहे पर स्थित ” सेव वाइल्ड लाइफ” वन्य जीवो पर आधारित तिराहे पर स्थित लघु उद्यान खंडहर में तब्दील हो चुकी है । पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 लाख की लागत से निर्मित यह उद्यान की रौनक शुरुआती दौर में लाइटिंग और सुंदर झरना बरबस अपनी ओर आकर्षित करता था । कार्नर की ग्रिल टूट चुके हैं ,रखरखाव का अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है । वही सामने में खुदी हुई नाला जो अब तालाब का शक्ल ले चुकी है । निर्माण की गति कछुआ चाल से चल रही है । पिछले 15 दिन से आईजी ऑफिस इरिगेशन कॉलोनी महापौर बंगला मार्ग बंद है ठेकेदार और निगम प्रशासनव जन प्रतिनिधि सो रहे हैं । आज खोदापुर बिलासपुर में जहां देखो वहां खुदा ही खुदा है । सिवरेज की तरह कभी सफल न होने वाला प्रोजेक्ट अमृत मिशन की खुदाई से आमजन त्रस्त व बेहाल हैं । वहीं कई जगह अभी भी अमृत मिशन का गड्ढा को उबड़ खाबड़ में लीपापोती कर आड़े तिरछे फ्लोरिंग किया गया जो आमजन के लिए दुखदाई बनी हुई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *