पंजाबी युवा समिति द्वारा आयोजित अलौकिक कीर्तन दरबार : कथा विचार एवं अमृत संचार समागम 14 मार्च तक
पंजाबी युवा समिति द्वारा आयोजित अलौकिक कीर्तन दरबार : कथा विचार एवं अमृत संचार समागम 14 मार्च तक
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मार्च2021
बिलासपुर । पंजाबी युवा समिति द्वारा आयोजित अलौकिक कीर्तन दरबार,कथा विचार एवं अमृत संचार समागम 12,13,एवं 14 मार्च तक हो रहा है । समूह साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई रविंदर सिंह हजुरी रागी दरबार साहिब अमृतसर,भाई हरचरण सिंह खालसा हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर, भाई सरबजीत सिंह रंगीला एवं कथावाचक भाई परमजीत सिंह खालसा अपने शबद गायन एवं कथा विचार से साध संगत को निहाल कर रहे हैं ।
ज्ञात हो कि पंजाबी युवा समिति द्वारा यह समागम पिछले 11 वर्षों से लगातार कराया जा रहा है समागम में संगत के लिये अटूट लंगर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से वरताया जाता है ।
समागम का लाइव प्रसारण भाटिया सिटी नेटवर्क, अमृत बानी एवं कीर्तन परधाना के माध्यम से किया जा रहा है ।
समागम सफलता हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के अलावा खालसा सेवा समिति,पंजाबी सेवा समिति ,अकाल पुरख की फौज,आदर्श पंजाबी महिला संस्था, सुखमनी सर्कल , स्त्री सत्संग सहित समाज की सभी संस्थायें सक्रिय हैं ।
समागम में बिलासपुर के अलावा तखतपुर, मुंगेली,सरगांव, बिल्हा,कवर्धा, पंडरिया,पाली कुन्डा , लोरमी,नवागढ़ की संगत हाजरी भर रही है ।
पंजाबी युवा समिति के सदस्यगण अमरजीत सिंह दुआ, परमजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह आजमानी, अमरजीत सिंह टुटेजा,भूपेंद्र सिंह गांधी,सुरेंद्र सिंह छाबडा, चरणजीत सिंह गंभीर,जसपाल सिंह छाबडा, राजविंदर सिंह गंभीर, कमलदीप सिंह अरोरा,परमजीत सिंह उपवेजा,हरदीप सिंह सलूजा,कुलवंत सिंह सलूजा, अनिल सलूजा,महेंद्र सिंह छाबड़ा, बलजीत सिंह गंभीर,इंद्रजीत सिंह इछपुरानी, दिलबाग सिंह छाबड़ा, बलविंदर सिंह सलूजा समागम की सफलता हेतु सक्रिय हैं ।