प्रधानमंत्री मोदी ने की फेरी सेवा की शुरुआत

0

प्रधानमंत्री मोदी ने की फेरी सेवा की शुरुआ

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को तोहफा देते हुये बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सूरत को सौराष्ट्र से जलमार्ग से जोड़ने वाले हजीरा-घोघा रो-पैक्स फेरी सर्विस का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है, बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है। इसके शुरू होने से भावनगर और गुजरात की दूरी 375 किमी से घटकर सिर्फ 90 किलोमीटर रह गई है। यानि जिस दूरी को तय करने में 10 से 12 घंटे तक का समय लगता था , अब वह यात्रा 03 या 04 घंटे में ही हो जायेगी , इससे समय के साथ साथ खर्च भी कम होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि गुजरात के एक बड़े व्यापारिक केंद्र के साथ सौराष्ट्र की ये कनेक्टिविटी इस क्षेत्र के जीवन को बदलने वाली है। अब सौराष्ट्र के किसानों और पशुपालकों को सब्जी, फल और दूध को सूरत पहुंँचाने में ज्यादा आसानी होगी। गुजरात में रो – पैक्स फेरी सेवा जैसी सुविधाओं का विकास करने में बहुत लोगों का श्रम लगा है , अनेक कठिनाईयाँ आयी है। मैं उन सभी साथियों , तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभारी हूँ जो हिम्मत के साथ इस कार्य में डटे रहे। उन्होंने आगे कहा कि आज गुजरात में समुद्री कारोबार से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग पर तेज़ी से काम चल रहा है। उन्होंने गुजरात में मेरीटाइम क्लस्टर, गुजरात समुद्री विश्वविद्यालय, भावनगर में  सीएनजी टर्मिनल, ऐसी अनेक सुविधायें गुजरात में तैयार हो रही हैं। सरकार का प्रयास घोघा-दहेज के बीच फेरी सर्विस को भी जल्द फिर शुरू करने का है। इस प्रोजेक्ट के सामने प्रकृति से जुड़ी अनेक चुनौतियांँ सामने आ खड़ी हुई हैं जिन्हें आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ायें

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि त्यौहारों में खरीदारी के दौरान स्थानीय उत्पादों को खरीदें और उसे बढ़ावा और उसमें गर्व महसूस करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed