गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ प्रशासन का मतदाता संकल्प पत्र अभियान,पांच लाख से अधिक मतदाताओं ने ली ऑनलाइन मतदान की शपथ

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)। जिले में आयोजित हुए स्वीप कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में शामिल किया गया है।
इसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जिला प्रशासन के ऑनलाइन मतदाता संकल्प पत्र अभियान को मिली बड़ी कामयाबी के लिए यह अवार्ड दिया गया। संकल्प पत्र में जिले 5 लाख 25000 लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली,जिसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जिले का नाम दर्ज किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण को ने स्वीप म्यूजिक फेस्ट में प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस उपलब्धि के लिए स्वीप की पूरी टीम को कलेक्टर अवनीश शरण ने बधाई देते हुए हर नागरिक का आभार व्यक्त किया है।
About The Author
