ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता का आयोजन अमानत फ़ाउंडेशन द्वारा सम्पन्न

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 नवम्बर 2020

रायपुर । अमानत फॉउंडेशन नामक स्व सहायता संस्था के द्वारा लेखनी नामक ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश से 75 युवा कवियों ने हिस्सा लिया । इसमें राजेश जैन ‘राही’ जी, शील कांत पाठक जी तथा डॉ अर्चना पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मयंक दुबे रहे जिन्हें 1,500/- का पुरस्कार दिया गया, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः राहुल बड़थ्वाल व अलीशा शेख रहे जिन्हें 1,000/- व 500/- का पुरस्कार दिया गया।

सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनाओं से अतिथियों को आनन्दित किया तथा अपनी प्रतिभा को आगे ले जाने की ओर एक और कदम बढ़ाया ।

यह संस्था समय समय पर ऐसे ही चैरिटी कार्यक्रम करती रहती है जिसमें आज तक में 5,000 से भी अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया है तथा इन कार्यक्रमों की प्रशंसा बहुत से दिग्गज कलाकारों, साहित्यकारों व सरकारी अफसरों द्वारा की गई है ।

इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य ऐसे कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिन्हें अब तक कोई पहुँच नहीं मिल पाई है, साथ ही ये बिना किसी शुल्क के ग्रामीण विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स सिखाने का कार्य भी करते हैं ।

संस्था प्रमुख आस्था वर्मा व शेख आसिफ का कहना है कि हमने 3 साल पहले इस संस्था की स्थापना की थी तथा तब से अब तक ऐसे ही 30 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं तथा निरंतर कार्यरत हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *