बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू

0

बिहार में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना — बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागबंधन के बीच कांँटे के मुकाबले पर टिकी हैं। चुनाव में NDA जहांँ सरकार विरोधीकारक को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है। बिहार के इस अंतिम चरण के चुनाव में वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानि कुल चार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 04:00 बजे तक ही होगा।बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन विभाग निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिये कृतसंकल्प है। जिलों में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा कोविड-19 संक्रमण से बचते हुये समस्त गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।इस चरण में लगभग 02.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और 110 महिलाओं सहित कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्य शामिल हैं। तीसरे चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी (31) गायघाट में तथा सबसे कम प्रत्याशी (9) चार विधानसभा क्षेत्रों ढ़ाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में हैं। अंतिम चरण में अपनी सीट बरकरार रखने की चाह रखने वालों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश शर्मा और प्रमोद कुमार प्रमुख हैं। इसके अलावा एक और उम्मीदवार, जिसने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ाया है, सुभाषिनी यादव, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो अपने पिता और दिग्गज समाजवादी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की राजनीतिक विरासत को बचाने चुनावी मैदान में पहली बार उतरी हैं।

संसदीय सीट उपचुनाव के लिये भी हो रहा मतदान

वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिये भी मतदान हो रहा है। इस लोकसभा सीट के लिये 07 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं। गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हो रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर को हो चुका है. अब आज सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। जिसका परिणाम 10 नवंबर को सामने आयेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *