अमित जोगी अस्पताल से उपजेल शिफ्ट
अमित जोगी उप जेल में रहेंगे 26 तक
- भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2019
बिलासपुर– पूर्व विधायक अमित जोगी को गौरेला के एमसीएच अस्पताल से फिर जेल में शिफ्ट किया गया है, मेडिकल टेस्ट पूरे नहीं होने पर उन्होंने खुद ही जेल ले जाने की इच्छा जताई थी, उन्हें रात ढाई बजे के करीब जेल ले जाया गया।
बता दें, कि सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद बुधवार रात जेल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अमित जोगी की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उप जेल के प्रभारी चिकित्सक डॉ एआई मिंज ने जोगी का स्वास्थ्य चेकअप किया, फिर देर रात गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां चेकअप के बाद उन्होंने वापस जेल जाने की इच्छा जाहिर की थी, रात ढाई बजे के करीब उन्हें पेंड्रा के उपजेल में शिफ्ट किया गया। जेल के चिकित्सक के मुताबिक ए आई मिंज के उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, और सांस लेने में तकलीफ है। उनकी कुछ मेडिकल जांच की गई हैं। आज भी कुछ टेस्ट होंगे।