भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने महामहिम राज्यपाल को सौपे प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर ज्ञापन

0

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने
महामहिम राज्यपाल को सौपे
प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अक्टूबर 2020

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने
महामहिम राज्यपाल को दिये
प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति राजनीतिक कोष के कारण भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी एवं प्रताड़ना पर लिखित ज्ञापन 17 अक्टूबर को महामहिम को सौंपा गया ।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस-भूपेश सरकार को निरंकशता एवं लापरवाहीपूर्ण लचर कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण समूचा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में आ गया है। महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी है ।अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि अबोध बच्चियों- नावालिग बेटियों के साथ पारशविक दुष्कर्म हो रहे हैं, और सरकार का इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। समूचा प्रदेश नशे की गिरफ्त में है। नशीली दवाओं का व्यापार उसकी तस्करी और नशा पार्टियों का आयोजन आम बात हो चुकी है । इसके अलावा हत्या-लूट दबंगई की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार राजनीतिक द्वेषवश भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की भी अवहेलना कर प्रताड़ित कर रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं पर समूचे प्रदेश में फर्जी मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों पर जानबूझकर झूठे मामले बनाकर गिरफ्तार किया गया है जिसे लेकर क्षेत्रीय सांसद को विजय बघेल अनशन पर हैं किन्तु शासन प्रशासन के लोग इस विषय पर गंभीर नहीं है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सबसे बड़ा आधात है। कांग्रेस सरकार जनप्रतिनिधियों की भी अवहेलना कर निरंकुशता पर उतारू है।

महामहिम, प्रतिनिधिमंडल में शामिल हम सभी जनप्रतिनिधि आपसे विनम्र अनुरोध करते है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सरकार की निरंकुशता एवं पाटन की घटनाओं पर संज्ञान लेकर राज्य के गृहमंत्री से उपरोक्त विषयों पर रिपोर्ट तलब कर न्याय दिलाने की अनुकंपा करेंगी। उक्क्त अवसर पर
धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष
रामविचार नेताम
राज्यसभा सदस्य

सुनील सोनी
सांसद

शिवरतन शर्मा
विधायक
डॉ. रमन सिंह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा
बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री
अजय चंद्राकर
पूर्व मंत्री सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *