मनवा कुर्मी समाज प्रदेश के सभी 450 सामाजिक भवनों को कोविड-19 अस्पताल बनाने की मंजूरी

0

मनवा कुर्मी समाज प्रदेश के सभी 450 सामाजिक भवनों को कोविड अस्पताल बनाने की मंजूरी:कृषि विधेयक के खिलाफ किसान महाबंद का किया समर्थन

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 सितंबर 2020

रायपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर की अध्यक्षता में गत राज गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत सामाजिक बैठक हुई। बैठक को केंद्रीय महामंत्री ललित बघेल, अंकेक्षक महेंद्र कश्यप, केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर एवं केंद्रीय कार्यालय सचिव जगेश्वर प्रसाद वर्मा ने संचालित किया।

इस अवसर पर वर्तमान में जारी कोरोना की विपत्ति से जूझ रहे छत्तीसगढ़ वासियों की सेवा के लिए सभी प्रमुख शहरों, नगर एवं ब्लॉक मुख्यालयों में स्थित सामाजिक भवनों में सर्वसुविधायुक्त कोविड चिकित्सा सेवा केंद्रों की स्थापना का निर्णय लेकर निर्देश जारी किया गया। इसी क्रम में रायपुर की सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल एवं केंद्रीय टीम ने नरदहा स्थित बहुद्देश्यीय भवन का कोविड केंद्र संचालन के लिए निरीक्षण किया।

में डॉ. सिरमौर ने मुख्यमंत्री भूपेश सितंबर को जारी किसान आंदोलन राजप्रधान समाजों में निर्णय लेकर 25 स्वजातीय बंधु शामिल थे।

बघेल से विभिन्न विषयों पर हुई में अखिल भारतीय महाबंद को पूर्ण चर्चा को समाज प्रमुखों के साथ समर्थन करना है । डॉ सिरमौर ने साझा किया। इसमें मुख्य रूप से कहा कृषि का कारपोरेटीकरण आम 27% आरक्षण के लिए जनसंख्या किसानों की बर्बादी का रास्ता खोल मूल्यांकन के लिए सभी सामाजिक देगा, जिसका छत्तीसगढ़ मनवा स्तर पर राशन कार्ड बनाने अभियान कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्णतः विरोध चलाया जाना। वर्तमान में पारित करेगा। ऑनलाइन बैठक में समस्त कृषि विधेयक के संदर्भ में सभी राज के राजप्रधान तथा समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *